एक घंटे पड़ी मूसलाधार बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत, निगम की खुली पोल

in #weatherlast year

1000869817.jpg

  • बारिश में नगर निगम की खोली पोल ।। सड़कें, नाली नाले कालोनियां उफनती नजर आई ।।

आगरा। आगरा के लोग पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल थे, गर्मी के चलते लोगों को भी तमाम परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था ।। मंगलवार को लगभग साढ़े तीन बजे बारिश जो शुरू हुई उसने बंद होने का नाम नहीं लिया...आगरा में हुई मूसलाधार बारिश के चलते नगर निगम के दावों की भी कलई खुल गई ।। एक घंटे की बारिश ने नगर निगम के दावों को पानी में बहाने का काम किया।। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा था मानो आज यह बारिश पूरे शहर को ले डूबेगी... पानी के इस जलजले से लोग भी भयभीत होते दिखाई दिए .... कॉलोनियों में जहाँ कमर तक पानी भर चुका था तो वहीं भारी बारिश के चलते कुछ लोग मोटरसाइकिल में धक्का लगाते हुए दिखाई दिए.... यही नहीं शहरी क्षेत्र में कई जगह सड़कों ने तलैया का रूप ले लिया था और बच्चे वहां डुबकी लगाते हुए दिखाई दिए।। आगरा के वीवीआईपी रोड, मधु नगर, एमजी रोड, बेलनगंज सहित दर्जनों कॉलोनियां जलमग्न हो गई।। भारी बारिश के चलते लोगों को अपने प्रतिष्ठानों को भी बंद करना पड़ा।। शहर में हुई मूसलाधार बारिश से जहां एक तरफ आमजन को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ सैकड़ो लोगों के घरों और प्रतिष्ठानों में पानी भर गया ।।
बहरहाल ताज नगरी में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात देने का काम किया है मौसम खुशनुमा हुआ है .... वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारी कह रहे हैं कि इसके लिए पहले से ही तैयारी कर ली गई थी और अभी बारिश हो रही है सभी क्षेत्र के कर्मचारियों अधिकारियों को छिड़काव के लिए दिशा निर्देश दे दिए हैं जिससे के शहरी क्षेत्र में बीमारियां न पनप सकें।

1000869818.jpg

Sort:  

आपने चेक किया था अपनी शिकायत को, पुनः चेक कर लीजिएगा आपसे अधिक ही लाइक होंगे, कल भी आपकी सारी खबर like थी और आपका कमेंट था केवल

भाई ऐसा नहीं है.... जो है वही लिखा था.... 🥰

नही आप फिर से दस दिन तक का देख लीजिएगा क्योकि wortheum के मालिक ने सेल्फ वोटिंग पर रोक लगाई है तो हमे तो देने ही है कही न कही इसलिए फूल हो ही नही पाते