फिरोजपुर में आसमानी बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे बीएसएफ के एएसआइ की गई जान, कांंस्टेबल जख्मी

in #weather2 years ago

बीएसएफ 136 बटालियन की चेक पोस्ट गट्टी ह्यात पर सोमवार दोपहर हल्की बारिश हो रही थी। एएसआइ रविंदर कुमार अपने हेड कांस्टेबल साथी के साथ वहां पेड़ के नीचे एक बेंच पर बैठ गए। तभी आसमानी बिजली ने उन्हें चपेट में ले लिया। जागरण संंवाददाता, ममदोट (फिरोजपुर)। सोमवार को फिरोजपुर के ममदोट इलाके में आसमानी बिजली गिरने से बीएसएफ के एएसआइ रविंदर कुमार की मौत हो गई और हेड कांस्टेबल जख्मी हो गया। बाद दोपहर हुई हल्की बारिश के का्रण ड्यूटी पर तैनात दोनों जवान पास ही खड़े एक वृक्ष के नीचे बने बेंच पर बैठ गए थे। आसमानी बिजली ने वृक्ष पर गिरने के बाद बीएसएफ के एएसआइ और जवान को चपेट में ले लिया। घटना में बाद में एएसआइ की मौत हो गई। कुदरती आपदा के बाद दोनों घायलोंं को ममदोट के अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर बीएसएफ के एएसआइ रविंदर कुमार की हालात गंभीर देखते हुए फिरोजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। हालांकि वहां कुछ देर में ही डाक्टरोंं ने एएसआइ को मृत घोषित कर दिया। बीएसएफ बटालियन के सेकेंड कमांडेंट अमरजीत सिंह ने घटना की पुष्टि की है। खाई महल सिंह वाला पर तैनात बीएसएफ 136 बटालियन की चेक पोस्ट गट्टी ह्यात के गेट नंबर 189 इलाके में सोमवार बाद दोपहर को हलकी बारिश और बिजली चमक रही थी। एएसआइ रविंदर कुमार अपने साथ तैनात हेड कांस्टेबल के साथ बारिश से बचने के लिए पास ही वृक्ष के नीचे बने पत्थर के बेंच पर बैठ गए। तभी वृक्ष पर आसमानी बिजली गिरी। तेज आवाज के साथ वृक्ष क्षतिग्रस्त हो गया और वे दोनों उसकी चपेट में आ गए। प्राकृतिक आपदा की जानकारी मिलते ही चेक पोस्ट के कमांडर मौके पर पहुंचे। हालांकि नजदीक में सेना का कोई अस्पताल न होने कारण वह पहले दोनों को ममदोट के सरकारी अस्पताल ले गए। वहां रविंदर कुमार की हालात को देखते हुए उन्हें फिरोजपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया जहां डाक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। 15C9FE63-232B-4B8E-B266-1DEF974C78FF.jpeg