पंजाब के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

in #weather2 years ago

Punjab Weather Report Today 20 July 2022: पंजाब (Punjab) के कई जिलों में बुधवार को भारी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रदेश के 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रोपड़, पटियाला और मोहाली में भारी बारिश हो सकती है.

इस बीच बुधवार को पंजाब के कई जिलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं. वहीं कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, जिससे बारिश की पूरी संभावना बन रही है. प्रदेश में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से संतोषजनक' श्रेणी में हैIMG_20220721_194515.jpg