शिवशंकर डेवलपमेन्ट सोसायटी ने भीषण गर्मी में वाटर कूलर लगा दी राहत

in #watercooler2 years ago

FB_IMG_1653216965638.jpg
हरदोई-गर्मी और तपन के बीच लोगों को पानी की आवश्यकता हो रही है। अगर ठंडा पानी मिल जाए तो बड़ी राहत पहुंचती है। इसीलिए रेलवे गंज में स्टेशन रोड पर शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा प्रदत ठंडे पानी की मशीन, वाटर कूलर को स्थापित किया गया है। इस स्थान के आसपास मजदूर वर्ग के लोग बैठते हैं और उन्हें यह वाटर कूलर शीतल जल मुहैया कराएगा। बीते कल इस वाटर कूलर को हरदोई के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी तथा सिटी मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता के साथ अध्यात्मिक गुरु डॉ राजेंद्र मिश्र ने चालू कर जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि गर्मी में शरीर में लगातार पानी की कमी होती रहती है और इसकी पूर्ति स्वस्थ रहने के लिए करना बहुत आवश्यक है। ठंडा पानी मिल जाए तो वह भीषण गर्मी के मौसम में उन्हें भोजन से ज्यादा राहत प्रदान करता है। शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ ने कहा कि सोसायटी गरीबों के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है इसीलिए यूनिसेफ से संबद्ध यह संस्था राष्ट्रीय स्तर पर कई कार्यों में अपना योगदान दे रही है।