महाराष्ट्र में उदयपुर जैसा मामला, अमरावती में गला काटकर हुई थी केमिस्ट की हत्या; 6 आरोपी अरेस्ट

in #w2 years ago

महाराष्ट्र के अमरावती में भी उदयपुर जैसा मामला सामने आया है. यहां नूपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए एक केमिस्ट की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amaravati) में कुछ लोगों ने 54 साल के एक केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) के दर्जी कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की तरह केमिस्ट उमेश कोल्हे ने भी नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन किया था.नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर हुई हत्या

पुलिस के अनुसार, केमिस्ट उमेश कोल्हे ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ कमेंट किया था. अधिकारियों को शक है कि इसी पोस्ट को लेकर उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई.पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बीते 21 जून को उमेश कोल्हे की हत्या हुई और अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देश और दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे.कन्हैया लाल की हत्या से एक हफ्ते पहले की है वारदात

गौरतलब है कि यह घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से एक हफ्ते पहले की है. अमरावती सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'उमेश अमरावती में एक दवा की दुकान चलाते थे. उन्होंने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में एक पोस्ट शेयर किया था. उमेश ने गलती से यह पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे.'अधिकारी के अनुसार, इरफान खान नामक एक शख्स ने कथित तौर पर उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली. उन्होंने बताया कि इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था. 1205137-umesh.jpg