दूरसंचार उद्योग पर 58 प्रतिशत शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा : वोडाफोन आइडिया सीईओ

in #vodafone2 years ago

दिल्ली,कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अक्षय मुंद्रा (सीईओ) ने सोमवार को कहा कि भारतीय दूरसंचार उद्योग पर 58 प्रतिशत का सरकारी शुल्क दुनिया में सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि परिचालन के लिए नकदी और नेटवर्क में निवेश बढ़ाने के लिए इस शुल्क को कम किया जाना चाहिए।

मुंद्रा ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि दूरसंचार क्षेत्र एक पूंजी प्रधान उद्योग है और यह महत्वपूर्ण है कि सरकार उद्योग पर बोझ कम करे।

उन्होंने कहा कि यह परिचालन के लिए नकदी को बढ़ा सकता है, जिसे दूरसंचार नेटवर्क में निवेश किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, ''भारतीय दूरसंचार उद्योग में दुनिया भर में कहीं भी सबसे अधिक शुल्क हैं। हमें 18 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी), लगभग 12 प्रतिशत लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क देना होता है। यह 30 प्रतिशत तक बनता है और यह सभी को आसानी से दिख सकता है।''

दूरसंचार कंपनी के सीईओ ने कहा, ''मुझे लगता है कि जो चीज बहुत ज्यादा दिखाई नहीं दे रही है वह है स्पेक्ट्रम की कीमत। अगर आप इसे वार्षिकी मूल्य में बदलते हैं और राजस्व के प्रतिशत के रूप में गणना करते हैं, तो यह उद्योग के राजस्व का 28 प्रतिशत है।''

मुंद्रा ने इस दौरान दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों और व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों की भी सराहना की।photo.jpg

Sort:  

🙏🙏🙏🙏🙏

Like प्लीज

मेम मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी

Please like my post mam please like 🙏🙏🙏🙏🙏

Plz like my news man

मैम प्लीज लाइक 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🤣🤣🤣🤣🙏🙏🙏🙏