मीरजापुर:विशेष लोक अदालत में आर्बट्रेशन निष्पादन के कुल 19 मुकदमें

in #vishesh2 years ago

माननीय कार्यपालक अध्यक्ष उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 20-05-2022 दिन रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर, मीरजापुरScreenshot_20220519-145914_1.png में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय की अध्यक्षता में आर्बट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का शुभारम्भ किए। विशेष लोक अदालत में प्रथम अपर जिला जज सुश्री प्रीति श्रीवास्तव, तृतीय अपर जिला जज श्री जितेन्द्र मिश्रा, पंचम अपर जिला जज श्री चन्द्र शेखर मिश्र, षष्टम अपर जिला जन श्री यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय एवं पूर्ण कालिक सचिव श्री अमित कुमार यादव द्वितीय उपस्थित आए।

जनपद न्यायाधीश मा० श्री अनमोल पाल जी ने 02 आबट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि 0 34923/-पर समझौता किए। प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश मा० सुश्री प्रीति श्रीवास्तव तृतीय ने 03 आर्मेट्रेशन निष्पादन यादों को निस्तारित की और एवार्ड धनराशि रू० लाख 99 हजार 202/- पर समझौता की।

तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश मा० श्री जितेन्द्र मिश्रा ने 05 आर्वीट्रेशन निष्पादन

वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि स० 5 लाख 61 हजार 121/- पर

समझौता किए।

पंचम अपर जनपद न्यायाधीश मा० श्री चन्द्र शेखर मिश्र ने 03 आबट्रेशन निष्पादन वादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू0 78 हजार 678/- पर समझौता किए।

षष्टम अपर जनपद न्यायाधीश मा० श्री यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय ने 06 आबट्रेशन निष्पादन यादों को निस्तारित किए और एवार्ड धनराशि रू० 2 लाख 65 हजार 857/- पर समझौता किए।

विशेष लोक अदालत में दीपक कुमार श्रीवास्तव, डाटा आपरेटर रंजित कुमार

एवं न्यायालयों के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित होकर सहयोग किए