कांग्रेस नेता ने खाद्य पदार्थ पर 5% जीएसटी का किया विरोध

in #virodh2 years ago (edited)

IMG-20220725-WA0013.jpgपाली, कांग्रेस नेता ने खाद्य पदार्थ पर 5% जीएसटी का विरोध किया । भाजपा की केंद्र सरकार ने दूध को छोड़ दही छाछ पनीर और लस्सी पर जो पांच 5% जीएसटी लागू किया व गरीब मजदूर और बेरोजगार, खाने की थाली से दूर हो गया। मांगू सिंह दुदावत ने वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार के पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार जन जन का साथ और विकास की बात कर रही हैं, वो काम उल्टा कर रही है जिला कांग्रेस के निवर्तमान सचिव मांगुसिहं दुदावत ने कहा भारत में मध्यमवर्ग, मजदूर, गरीब और बेरोजगार लोग की संख्या अधिक हैं जो लोग दही,पनीर, लस्सी और छाछ जो खाना चाहते थे उनके मुंह से आपने यह स्वाद सब छीन लिया है अगर आपको जीएसटी लगानी ही थी तो पेट्रोल, डीजल,गैस और शराब पर लगाते खाद्य सामग्री को आप जीएसटी के दायरे से बाहर रखते तो अच्छा होता आपने यह जो कार्य किया है वह सरासर गलत और जनता के हितों के विरुद्ध है ।

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆