प्राचार्य की तानाशाही के खिलाफ एन एस यू आइ ने खोला विरोध का मोर्चा

in #virodh2 years ago

कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था एवं समस्या को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
प्राचार्य पर लगाए गंभीर आरोप, कार्यवाही की उठी मांग
बृजेश पांडेय सीधी।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली क्षेत्र में संचालित क्षेत्र की इकलौती कॉलेज मझौली का है जहां जब से नवीन प्राचार्य आरके वर्मा की पदस्थापना हुई है नित्य नए कारनामे कॉलेज से निकल कर सामने आ रहे हैं अभी हाल ही में चोरी-छिपे कालेज की सामग्री बेचने, नाबालिको से कार्य कराने, छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों तथा पत्रकार से अभद्रता करने का मामला थमा ही नहीं था कि समस्याएं, अव्यवस्थाएं, अनियमितताएं को लेकर कॉलेज के छात्र एनएसयूआई संगठन के छात्र कांग्रेस के स्थानीय नेताओ के साथ मझौली तहसील कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री के नाम 8 बिंदुओं का ज्ञापन पत्र सौंप समस्याओं से निजात दिलाते हुए प्राचार्य को हटाए जाने की मांग रखी। सौंपे गए ज्ञापन पत्र में लाइब्रेरी में पुस्तकों की अनुपलब्धता, महाविद्यालय में साफ सफाई का अभाव, पीने की पानी की समस्या, शैक्षणिक कक्षाओं में पंखों की समस्या, आदि को वर्णित करते हुए समस्याओं से निजात दिलाए जाने की मांग रखी गई है। साथ ही प्राचार्य द्वारा छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों से अभद्र व्यवहार किए जिसके कारण कॉलेज का सामाजिक वातावरण दिन प्रतिदिन बिगड़ने का हवाला देते हुए हटाए जाने की मांग रखी गई है मांगे ना माने जाने पर कॉलेज घेराव एवं धरना प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई है। अब देखना होगा जबकि कॉलेज प्राचार्य के क्रियाकलाप के कारण अक्सर नए मामले सामने आते रहते हैं कॉलेज के अंदर और बाहर अफरा तफरी मची हुई है। जिसका खबर भी कई बार प्रकाशन किया जा चुका है। शासन प्रशासन क्या कुछ कार्यवाही कर पाता है। ज्ञापन पत्र सौंपे जाते समय कांग्रेस नेता आनंद बहादुर सिंह शेर, सुधींद्र शुक्ला, महेंद्र सिंह गौतम, सतेद्र सिंह,विदेश सिंह, इंद्रभान रजक, शिवराज कोल , ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष मझौली सनी सिंह, युवा नेता एवं छात्र शामिल है।
कॉलेज में अव्यवस्था का आलम है ना तो लाइब्रेरी में पुस्तकें हैं पीने की पानी की समस्या है पंखों की समस्या साथ ही प्राचार्य द्वारा हम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है जिस समस्या को लेकर हम लोग यह कदम उठाए हैं---कॉलेजी छात्र
कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा समस्याओं को लेकर कई दिनों से अवगत कराया जा रहा था जिस के संबंध में आज हम लोग मझौली पहुंच कुछ छात्रों एवं क्षेत्र के स्थानीय नेताओं के साथ ज्ञापन पत्र सौंप कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था एवं समस्या दूर करने की मांग की गई है मांगे नहीं माने जाने पर कॉलेज का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।----शिवाकर द्विवेदी एनएसयूआई छात्र सीधी

छात्र संगठन एवं छात्रों द्वारा कई समस्याओं और मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा गया है जिसे आगे भेज समस्याओं का निराकरण कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।

सुरेश अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी मझौलीIMG-20220920-WA0020.jpg

Sort:  

सर आपने मुझे डाउन वोट किया है,यानी की जहा से आप लाइक करते है वो ग्रीन (हरा) रंग का बटन होता हैं अपने हरे रंग के बटन की जगह रेड (लाल) रंग के बटन को दबा दिया हैं। आपने सायद ये गलती से किया हैं ऐसा मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि आपने अपनी खुद की न्यूज़ को भी डाउन वोट किया हुआ है 🙏 प्लीज वोट करते समय ये ध्यान रखे की आप वोट कर रहे हैं या डाउन वोट प्लीज आप अपना डाउन वोट हटा कर मुझे वोट किजिए 🙏