विनायक पब्लिक स्कूल के बस ड्राइवर की लापरवाही ने ली थी मासूम की जान

in #vinayak2 years ago

88dcb7f7b0a60e01e200643c78daf74f.jpg

झांसी। पूंछ के विनायक पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाली मासूम तहसीम की मौत के पीछे स्कूल प्रबंधन समेत ड्राइवर की लापरवाही को पूरी तरह जिम्मेदार बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है हादसे में बच्ची बस से नीचे गिरी, उस समय बस में बैठे बच्चों ने शोर मचाया लेकिन, ड्राइवर भरत लाल ने उस समय गाड़ी नहीं रोकी। बस को भगाता हुआ वह सीधे स्कूल पहुंचा और वहां से फरार हो गया। घायल अवस्था में बच्ची सड़क पर पड़ी तड़पती रही लेकिन, बस चालक ने स्कूल में पहुंचकर भी इस हादसे के बारे में कुछ नहीं बताया। बच्ची के परिजनों का भी कहना है कि बस ड्राइवर की कई बार शिकायत की गई। बच्चे भी कहते थे कि वह बस तेज चलाता है लेकिन, इसके बाद भी स्कूल प्रबंधन उसको हटाने को लेकर राजी नहीं हुआ। इनकी लापरवाही की वजह से ही मासूम बच्ची की जान चली गई।