घायलों के प्राथमिक उपचार के बताए तरीके, बरती जाने वाली सावंधानियां बताईं

सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर में छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी देती NDRF की टीम1ba54c84-976b-48b3-9bf5-ea7dd7512c62_1660126610621.webp
सिद्धार्थनगर में छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी देती NDRF की टीम।
एनडीआरएफ ने बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बांसी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कंचन ने किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में एनडीआरएफ टीम ने बाढ़ से बचाव, रोड एक्सीडेंट, चोट लगने पर प्राथमिक उपचार आदि के बारे में भी बताया। साथ ही सर्पदंश, भूकंप से निपटने के तरीकों के बारे बताया।

सिद्धार्थनगर में आपदा प्रबंधन के बारे जानकारी लेतीं छात्राएं।ab2063fd-cfe6-4850-b6f2-1f20e0994fb7_1660126610621.webp
सिद्धार्थनगर में आपदा प्रबंधन के बारे जानकारी लेतीं छात्राएं।
एनडीआरएफ की संरचना और कार्यशैली बताई

टीम कमांडर सुधीर कुमार ने एनडीआरएफ की संरचना एवं कार्यशैली के विषय में जानकारी दी। इसके बाद मास्टर प्रशिक्षकों ने आपदा से बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी।

आपदा में घायल लोगों को उपचार का दिया प्रशिक्षण

आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों से स्ट्रेचर बनाने का तरीका, डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने और आकाशीय बिजली से बचने के तरीके को बताया