ग्राम ईधौन में वायरल बुखार का प्रकोप,घर घर बिछी चारपाई

in #village2 years ago

ग्राम ईधौन में वायरल बुखार का प्रकोप,घर घर बिछी चारपाई

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर किया उपचार
102मरीजो का किया गया उपचार

IMG-20220808-WA0014.jpg

Reporter :mamta garg

फतेहाबाद। फतेहाबाद के गांव इधौन में वायरल बुखार का प्रकोप है।घर घर में मरीजों की चारपाइयां बिछी हुई है। झोलाछाप डॉक्टरों की पौ बाहर बनी हुई हैं। जिससे उनका आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है साथ ही बीमारी भी बढ़ रही है।

गांव इधौन में जुकाम, खांसी, बुखार का प्रकोप चल रहा है। जिसके चलते घर घर में चारपाइयां बिछी हुई है। वायरल बुखार की सूचना उपजिलाधिकारी जे.पी.पांडेय को ग्राम प्रधान हरीओम और अजय वर्मा द्वारा दी गई। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के अधीक्षक को दी गई।

जानकारी मिलते ही डा.के.सोनी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद द्वारा गांव इधौन के लिए स्वास्थ्य टीम भेजकर शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया। जिसमें कुल 102मरीजो का उपचार किया गया।

जिसमें 15मरीज बुखार के थे।जिनका स्लाइड भरी गई।32मरीजो को जुकाम, खांसी के तथा शेष मरीज हड्डी,आंख, चर्मरोग के थे। जिनका उपचार किया गया। टीम में डा.पवन यादव, फार्मासिस्ट संकेत सिंह, सुशांत और वीरेंद्र आदि थे।