ग्राम समाज की जमीन पर निजी विल्डिंग बनाकर चलाया जा रहा सरदार पटेल स्मारक विद्यालय गोविदापुर।

in #village-society2 years ago

ग्राम समाज की जमीन पर निजी विल्डिंग बनाकर चलाया जा रहा सरदार पटेल स्मारक विद्यालय गोविदापुर।

लखीमपुर खीरी

गोला गोकर्णनाथ खीरी।तहसील क्षेत्र के गांव गोविदापुर पुर मे ग्राम समाज की जमीन व तालाब पर कब्ज कर निजी विद्यालय की विल्डिंग बनाकर चलाया जा रहा है सरदार पटेल स्मारक विद्यालय गोविदापुर का मामला प्रकाश मे आया है।

मालुम हो कि लगभग नब्बे के दशक यह विद्यालय गांव मे ही इसके प्रबंधन उमेश वर्मा के द्वारा मांटेशरी विद्यालय के रूप मे संचालित हो रहा था,लेकिन इस विद्यालय मे भ्रष्टाचार की जडों को मजबूर करते हुये गोला लखीमपुर हाईवे पर ममरी कस्बे के निकट ग्राम गोविदापुर मे ग्राम समाज व सरकारी तालाब व कुछ गरीब ग्रामीणो की जमीन पर जबरन कब्जा कर मानक विहिन कब्जा विद्यालय का निर्माण कराया गया।लेकिन कुछ ग्रामीणो ने इस विद्यालय के प्रबन्धक तंत्र के खिलाफ तहसील के कर्मचारियो के पास सिकायत भी की लेकिन इन लोगो के द्वारा गुलावी नोटो के आगे तहसील प्रशासन भी झुक गया, और जांच ठंडे बस्ते मे चली गई। की बार कालेज की कमेटी मे कालेज को हथियाने के चलते आपस मे विवाद भी हुआ और मामला थाने की मध्यस्थत के बाद भी निपटाया गया।लेकिन इस विद्यालय मे भ्रष्टाचार चरम पर है,जहा पर बच्चो की टीसी के नाम पर पांच पांच सौ रूपए बसान जा रहे है।अव यह देखना है कि खबर प्रकासन के बाद इस भ्रष्ट विद्यालय के प्रबन्धक तंत्र पर कोई कार्रवाई होती है या गुलाबी नोटो के आगे अधिकारी क्लीन चिट दे देते है।