उदयपुरवाटी सीएचसी में 51 महिलाओं व 1 पुरुष ने नसबंदी शिविर में भाग लिया

in #vikashkumawat2 years ago (edited)

नसबंदी शिविर में 52 परिवारों ने अपनाया परिवार कल्याण
IMG-20220521-WA0009.jpg
उदयपुरवाटी:- कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार व शनिवार को नसबंदी शिविर का किया गया। एमपीडब्ल्यू मुरारीलाल छिंपी ने बताया कि शिविर में 55 महिलाओं व 1 पुरुष ने पंजीकरण करवाया। जिनमें 51 महिलाओं व 1 पुरुष ने परिवार नियोजन अपनाया। जिनका डॉ. सहीराम बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की टीम द्वारा सभी का सफल ऑपरेशन किया गया। 52 ने परिवार कल्याण के तहत शिविर में नसबंदी करवायी। शिविर में वंदना एलटी के द्वारा महिलाओं की लैब में जांच की गई। इस दौरान विनोद कुमारी, रेखा मीणा, आशा कुमारी, सरोज, सुभिता चौधरी, सुमन, बीके रानी, संतरा, इंदिरा, आशा सहयोगिनी रेखा, मीना, चंद्रकला, मंजू, मीना, राजबाला, सुमन योगी, संगीता, नर्सिंग अधीक्षक सत्यनारायण सैनी, नर्सिंग ऑफिसर राकेश ओलखा, चिरंजी लाल सैनी, सुभाष सैनी, अरविंद, पुष्पा, महेश कुमार एलटी, आनंद सहित उपस्थित स्टाफ ने सहयोग किया।

Sort:  

जनसंख्या नियंत्रण के इस उपाय के लिए सभी को जागरूक करना चाहिए

Good

Good