स्थापना दिवस पर अभाविप ने आयोजित किया छात्र सम्मेलन

in #vijay2 years ago

प्रेस विज्ञप्ति


◆स्थापना दिवस पर अभाविप ने आयोजित किया छात्र सम्मेलन


◆स्थापना दिवस पर ख़लीलाबाद नगर कार्यकारिणी की हुई घोषणा


◆सन्त मोहन नगर अध्यक्ष एवम कृपाचार्य बने नगर मंत्री


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 वें स्थापना दिवस के अवसर पर संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप के उपस्थित अभाविप गोरक्ष प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ विनय तिवारी , जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्र,जिला सह संयोजक अंबेश कृष्ण पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन एवम पुष्पार्चन के साथ हुआ। अपने उद्बोधन में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ.विनय तिवारी ने कहा विद्यार्थी परिषद ने 74 वर्षो की यात्रा पूर्ण कर ली है, इस यात्रा में अभाविप ने छात्र समस्याओं के निराकरण, समाज सेवा क्षेत्र, सामाजिक- समरसता, देश की एकता एवम् अखंडता , महिला  सुरक्षा एवम् स्वावलंबन आदि विषयों के साथ निरंतन गतिमान रहा है। अभाविप का यह यात्रा संघर्ष से शौर्य तक कही जा सकती है ।। जिला प्रमुख डॉक्टर मिश्र ने कहा विद्यार्थी परिषद राष्ट्र- व्यापी छात्र संगठन है जो युवाओं के मध्य देश प्रेम की भावना का विकाश के साथ - साथ उनके अंदर रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देता है ।।इसी क्रम में अभाविप के स्थापना दिवस के साथ खलीलाबाद सदर की नवीन की घोषणा की गई , जिला प्रमुख डॉक्टर विजय मिश्र ने नवीन कार्यकारणी हेतु श्री नगर अध्यक्ष के रूप में संत मोहन त्रिपाठी एवम नगर मंत्री के रूप में कृपाचार्य पांडे के नाम की घोषणा किया। इसके पश्चात नवनियुक्त नगर अध्यक्ष ने नगर के अन्य कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे डॉ मनोज मिश्र, अनुपम पति त्रिपाठी, श्री अभिषेक एवम्  दिवाकर शुक्ल को नगर उपाध्यक्ष, नगर सह मंत्री के रूप में नितिन राय , राधा शुक्ला , शुभम कुमार , आनंद प्रजापति के नाम की घोषणा हुई ।। नगर एस एफ डी प्रमुख के रूप में आदर्श दुषाध रिंकू , सह एस एफ डी प्रमुख के रूप के कार्तिक , एस एफ एस प्रमुख के रूप में राज सहाय सह एस एफ एस प्रमुख के रूप में शशांक राय, खेल गतिविधि के प्रमुख के रूप में कन्हैया खेल गतिविधि सह प्रमुख के रूप में आकाश पांडेय, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के रूप के शिवानी यादव , सह कला मंच प्रमुख के रूप में नेहा गौतम के नाम की घोषणा हुई। कार्यकारणी सदस्य के रूप में आकाश मिश्र, अमृत पटेल , विजय चौधरी ,आर्यन सिंह पटेल ,दिव्यांशु यादव, सत्यम कुमार एवम शिवम कुमार के नाम की घोषणा हुई । इस अवसर पर मारुति नंदन पाठक , शिव चंद्र प्रजापति , विश्वजीत राय , फरेन्द्र यादव  रवि शंकर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।।