आईजीएल गिडा कम्पनी के प्रदूषण से हो सकती है भयावह स्थिति उत्पन्न

in #vijay2 years ago

आईजीएल गिडा कम्पनी के प्रदूषण से हो सकती है भयावह स्थिति उत्पन्न


गोरखपुर 

सहजनवा आईजीएल गिडा द्वारा प्रदूषण एवं सरांड बदबू से क्षेत्र वासियो का जीना दुसबार है आईजीएल कम्पनी जिले के नामचीन अधिकारिओ को प्रभाव मे लेकर छेत्र वासियो को प्रदूषण से जीना दुसबार है लगभग 2007मे आई जीएल कम्पनी गिडा सहजनवा मे कारोबार देसी शराब से शुरुआत हुआ आज गिडा के आस पास ग्रामीण जनता प्रदूषण का मार झेल रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिडा के आस पास ग्रामीओ की दसा बद से बदतर है सुबह प्रदूषण से जीना बेहाल है कम्पनी द्वारा हजारों ग्रामीणों के जीवन के खेलवाड़ किया जा रहा है जिले के सारे अधिकारी को प्रभाव मे लेकर आईजीएल गिडा का तोहफा ज़ब मिल रहा है तो आम जनमानस का सुधी लेने वाला कोई विसिष्ठ अधिकारी का ध्यान नहीं पड़ रहा भला पड़े क्यों उनको कम्पनी द्वारा सुबिधा शुल्क खान पान कराकर लाखो जिंदगी को बर्बाद किया जा रहा है जो की जनहित मे एक अभिशाप ही साबित हो रहा है वह समय दूर नहीं आईजीएल के आस पास के लोगो का जीना दुसबार है ज़ब की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ धर्म धुलनधर है विहार मे शराब बंदी है जबकि आप द्वारा आईजीएल को संरक्षण दिया जा रहा है करोड़ो लोगो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है अगर गिडा से शराब कम्पनी को बंद करना या गिडा से हटा कर शराब बंदी का आदेश जारी किया जाना करोड़ो जनमानस के जिंदगी के साथ धनलोलुपता के आप के अधिकारी मशगुल है

मुख्यमंत्री जी आप और आप के अधिकारी के मिली भगत से करोड़ो जीवन असमय ही कॉल के गराल मे समा जायेगे सोचनीय एवं विचारड़ीय तो यह है की मुख्यमंत्री जी विहार मे शराब बंद है लेकिन आप तो धार्मिक आस्था के धर्म धुलनधर है फिर भी प्रदूसड़ से जनता को आप मारना एक मथाधीश को अपने आत्मीय विचार है आप के द्वारा शराब कम्पनी को प्रोत्साहन दिया जाना जनता के हित मे प्रतीत नहीं हो रहा है यही जनता ज़ब कम्पनी के प्रदूसड़ से प्रभावित होगी और हो रही है मुख्यमंत्री आदित्य नाथ जी जनता के साथ खिलवाड़ करना क्या यही है सबका साथ सबका विकास आप के शासन कॉल मे जनता मे त्राहि त्राहि का माहौल व्याप्त है माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के आईजीएल एवं शराब बंदी का आदेश जारी किया जाना आप जैसे मुख्यमंत्री एवं मथाधीश के लिए शराब बंदी का आदेश जारी किया जाना करोड़ो जनता के हित मे बेहद जरूरी साबित जनहित मे ज़ब की उमा भारतीय द्वारा विगत दिनों शराब की दुकान मे पतत्थर फेक कर शराब की दुकान बंद कराया गया आप मुख्यमंत्री द्वारा प्रोत्साहन दिया जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है प्रदूसड़ पीड़ितों का कहना है की प्रदेश सरकार शराब बंदी नहीं कराया गया तो आंदोल के लिए बाध्य होंगे और कम्पनी मे कई ब्रांड की शराब बनती है जो की प्रदेश से लेकर जिला गोरखपुर के सभी वरिष्ठ धनलोलुप अधिकारियो का संरक्षण प्राप्त है तत्काल प्रभाव से आईजीएल कम्पनी का तकनीकी कमेटी से जांच करा कर उत्तर प्रदेश मे शराब बंद करवाया जाना करोड़ो जनता के हित मे बेहद जरूरी है