विजिलेंस टीम करेगी करोड़ों के विद्युत घोटाले की जांच।

in #vigilance2 years ago

10_09_2020-uksachiwayala_20733024_104413400.jpgपंकज मिश्रा सीतापुर। लखनऊ विजिलेंस टीम द्वारा विद्युतीकरण योजना में वर्ष 2005-6 के वक्त हुए करोड़ों रुपए के विद्युत घोटाले की जांच के लिए एफ आई आर दर्ज कराई गई है। जिसमें राजधानी समेत तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा जनपदों के गांव में विद्युतीकरण के सोलह सौ करोड़ रुपए के घोटाले का मामले की जानकारी मिल रही है। इस विद्युतीकरण योजना के तहत लखनऊ बांदा झांसी हमीरपुर ललितपुर जालौन चित्रकूट महोबा श्रावस्ती बहराइच हरदोई उन्नाव बरेली तथा लखीमपुर खीरी में कार्य कराया गया था।
शासन के आदेश पर विजिलेंस टीम द्वारा नमूने के आधार पर लखीमपुर खीरी जिले के दस गांवों की जांच करायी गई। जिसमें विद्युतीकरण के कार्यों में लगभग 14. 7 लाख रुपए के घोटाले की जानकारी मिली है। जांच के दौरान संदिग्ध भूमिका में पाये गये अवर अभियंता जहीर हसन व गया सिंह समेत कार्यदाई संस्था l&t दिल्ली के प्रोजेक्ट मैनेजर के नारायण के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। दरअसल शासन के द्वारा विजिलेंस को गांव विद्युती करण में गड़बड़ी की आशंका के मामले में खुली जांच सौंपी गई थी। जिसके तहत सभी गांव में कराए गए कार्यों की गहन जांच किए जाने पर घोटाले की धनराशि कई गुना बढ़ जाने की बात सामने आ रही है। वैसे तो लखनऊ समेत 14 जिलों के गांव में विद्युतीकरण के मामले में करीब 16 सौ करोड़ रुपए के कथित घोटाले की सूचना मिल रही है और तमाम अधिकारियों तथा घोटालेबाजों की गर्दनें नपती नजर आ रही है।