फिल्टर प्लांट से उतरा पानी मरम्मत की जरूरत

in #vidisha2 years ago

Screenshot_2022-08-27-17-55-50-95_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

विदिशा : लगातार बाढ़ और बारिश की वजह से 3 से 4 दिन पूरा फिल्टर प्लांट पानी में डूबा हुआ था ...ऐसे में बेतवा नदी का पानी कम होने के बाद फिल्टर प्लांट तक आज अधिकारी और कर्मचारी पहुंच सके... उन्होंने यहां का हाल देख कर इसकी साफ-सफाई प्रारंभ की है... वहीं नगर पालिका सीएमओ सीपी राय ने बताया कि मशीनों को खोल लिया गया है... उसके अंदर जमी सिल्ट और पानी को निकालने के लिए मशीनों को भोपाल भेजा जा रहा है.... उन्होंने माना कि जल्दी ही पेयजल की सप्लाई शहर को नहीं हो पाएगी... उसमें अभी थोड़ा और समय लग सकता है... हालांकि उन्होंने कहा कि छोटा फिल्टर प्लांट फिलहाल ठीक है... लेकिन उससे क्षमता पूरे शहर को पेयजल सप्लाई करने की सक्षम नहीं है... फिलहाल टैंकरों के माध्यम से शहर को पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है