नगालैंडः अगले साल का विधानसभा चुनाव एनडीपीपी के साथ मिलकर लड़ेगी बीजेपी

in #vidhansabha2 years ago

नगालैंड की सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी यानी एनडीपीपी ने 2023 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने का एलान किया है.

एनडीपीपी के महासचिव अबू मेहता और बीजेपी के नगालैंड प्रभारी नलिन कोहली की ओर से जारी संयुक्त बयान में बताया गया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीपीपी जहां 40 सीटों पर लड़ेगी, वहीं बीजेपी 20 सीटों पर मैदान में होगी.

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा के हवाले से एएनआई ने बताया है कि दोनों दल मिलकर नगालैंड का अगला चुनाव लडेंगे.

बीजेपी अभी भी है एनडीपीपी की सहयोगी

नगालैंड में फ़िलहाल बीजेपी और एनडीपीपी का ही गठबंधन है. एनडीपीपी का गठन 2017 में हुआ था और तब यह नगा पीपुल्स फ्रंट से टूटकर बनी थी.

राज्य में फ़िलहाल एनडीपीपी के नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी उनके साथ गठबंधन में है.
508e6233-b09a-49f5-a7d4-0fe094697e86.jpg