एलआईसी के शाखा प्रबंधक को दी विदाई, छलक पड़े आंसू

in #vidai2 years ago

कौशाम्बी। एलआईसी के शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार का स्थानांतरण हो जाने पर मंझनपुर शाखा में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया है। शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो जाने पर शाखा के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं ने विदाई समारोह का आयोजन कर शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार को विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान विकास अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अभिकर्ताओं के आंसू छलक पड़े।
संचालन करते हुए विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार से हम सभी को बेहतर मार्गदर्शन, सहयोग एवं सुझाव मिलता रहा है। कड़ी मेहनत से उन्होंने शाखा को एक नया आयाम दिया है। शाखा प्रबंधक कमलेश कुमार भावुक हो गए, उन्होंने कहा जो प्रेम, सम्मान और साथ, इस शाखा पर सभी ने दिया है, उसको जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हम जीवन भर आप सभी के आभारी रहेंगे। विकास अधिकारी प्रेमचंद्र गुप्ता, राम आसरे, रामलखन जायसवाल सहित अभिकर्ताओं में किशुन लाल, कुशल सिंह, राजकमल पाल, गुलाब, सुभाष आदि ने शाखा प्रबंधक को अंग वस्त्र तथा सामूहिक रूप से सभी अभिकर्ताओं की तरफ से भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट किया। सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने शाखा प्रबंधक को उपहार स्वरूप गौतम बुद्ध की तांबे की प्रतिमा प्रदान करते हुए कार्यकाल के दौरान अच्छी भूमिका निभाने के लिए आभार प्रकट किया। इसके साथ ही झांसी जिले के मऊरानी शाखा से प्रमोशन पर आए नवागत ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार रिछारिया ने पदभार ग्रहण किया। उपस्थित विकास अधिकारियों, अभिकर्ताओं एवं कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नवागत शाखा प्रबंधक मनोज कुमार रिछारिया ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान सभी का सहयोग लेते हुए शाखा को उच्चतम शिखर पर पहुंचाना है।

Sort:  

wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा होगा तब क्यों ना हम एक दूसरे को लाइक करें। हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है ।प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो। करें।.... paburam🙏🌹

विशेष ध्यान रखें लाइक करे

जोधपुर राजस्थान