देह व्यापार के दलदल से भागी महिला बोली- मेरी जिंदगी तो बर्बाद हो गई...बेटी की बचा लो

in #victim2 years ago

नई दिल्ली : 13 साल की उम्र में एक महिला को 20 साल पहले जीबी रोड पर बेच दिया गया था. 20 सालों से उससे देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था. इस दौरान उसे एक बेटी हुई अब जब उसकी बेटी को भी जिस्मफरोशी के धंधे में उतारने की धमकी दी जाने लगी तो उसने किसी तरीके से भाग कर दिल्ली महिला आयोग से संपर्क किया और उसे और बेटी को बचाने की गुहार लगाई. दिल्ली महिला आयोग ने महिला की शिकायत पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.
768-512-16309794-709-16309794-1662563458731.webp
दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक, जीबी रोड पर चल रही जबरन देह व्यापार को लेकर एक महिला की शिकायत मिली है. महिला आयोग पहुंची तो डीसीडब्ल्यू सदस्य वंदना सिंह ने उसे विस्तार में सुना. उसने कहा कि 20 साल पहले जब वह केवल 13 वर्ष की थी, कुछ आरोपियों ने नौकरी का वादा कर उसे दिल्ली लेकर आए. जब वह दिल्ली पहुंची, तो उसे जीबी रोड पर बेच दिया गया. उसे पीटा गया, जान से मारने की धमकी दी गई और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया. उसने आयोग को बताया कि उसे अपनी इच्छा के विरुद्ध प्रतिदिन 30-40 ग्राहकों के पास जाना पड़ता था.देह व्यापार के धंधे का शिकार महिलामहिला ने कहा कि 8-9 महीने बाद पुलिस ने उसे छुड़ाया और दक्षिण भारत में उसके गांव वापस भेज दिया. लेकिन आरोपियों ने एक बार फिर उसका अपहरण कर लिया और दिल्ली व पुणे में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया. उसने सूचित किया कि आरोपी उसपर लगातार नजर बनाए हुए थे. जब भी जीबी रोड पर रेड होती थी तो अन्य महिलाओं के साथ उसे छुपा दिया जाता था. पीड़ित महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि जीबी रोड में लड़कियों की तस्करी और व्यावसायिक यौन शोषण में पुलिस की भी मिलीभगत है.महिला ने बताया है कि इस दौरान उसे तीन बार गर्भपात के लिए मजबूर किया गया. अब उसकी 9 साल की बेटी को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा है. बेटी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह किसी तरह तस्करों के चंगुल से भागने में सफल रही. महिला अपनी और बेटी की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. क्योंकि उसे डर है कि आरोपी उसकी बेटी को अगवाह कर सकते हैं.