बंद रहता है पशु चिकित्सालय पशुओं को नहीं मिल रहा इलाज

orig_8_1655926882.jpg
मण्डला बबलिया शासकीय पशु चिकित्सालय बबलिया में कर्मचारी नदारत रहते है। इस वजह से पशुपालकों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। बीमार पशुओ का इलाज नहीं हो रहा है। समय पर टीका भी नहीं लग रहे हैं। योजनाओं का लाभ दूर की बात हो गई। बबालिया में नाम के लिए पशु चिकित्सालय संचालित है। पशुपालकों ने बताया है कि दवाई गोली के लिए जाने पर अक्सर अस्पताल बंद रहता है कभी कभी सुबह 11 से 1 बजे तक खोल दिया जाता है। इसके बाद कोई कर्मचारी नहीं मिलता। मुख्यालय में कोई कर्मचारी नहीं रहते। जिससे पशुपालकों को परेशानी हो रही है पशुपालकों का कहना है कि यहाँ डॉक्टर भी पदस्थ है लेकिन उनकी सेवाएं निवास में ली जा रही है। इस लिए यहाँ पशुपालकों को परेशानी हो रही हैं सहायक चिकित्सक को दो जगह का प्रभार है जो कभी खारी, कभी बबलिया में उपस्थिति बताते है। ऐसे में क्षेत्र में समय पर मवेशियों को लगने वाले टीकाकरण भी नही किया जा रहा है। गायों भैंस के गर्भाधान में असुविधा हो रही है। पशुपालकों ने बताया कि चिकित्सालय में एक भृत्य है वही भी अपने घर निवास के पास से रोजाना अप डाउन करता है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पूछे जाने पर बताया जाता है कि बबालिया में ही रहता है लेकिन उसके बताए अनुसार सबंधित मकान मलिक से पूछे जाने पर पशुचिकित्सा का कोई कर्मचारी उसके घर में वर्तमान में कोई नहीं रहता है। बता दें कि बबलिया क्षेत्र के आधा सैंकड़ा गाँव आते है जिन्हे समय में पशुओं के ईलाज में असुविधा हो रही है।