14 दिन के बच्चे के पेट से BHU के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 3 भ्रूण बाहर निकाले

NEWS DESK: WORTHEUM : PUBLISHED BY,SHIVAKANT YADAV,12 Apr 2023, 11:45 AM IST

वाराणसी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है।14 दिन के बच्चे के पेट से BHU के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 3 भ्रूण बाहर निकाले हैं।सात डॉक्टरों की टीम ने तीन घंटे की कवायद के बाद यह सफलता मिली।डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का जन्म के समय वजन 3.3 किलोग्राम था लेकिन ऑपरेशन के बाद अब उसका वजन 2.8 किलोग्राम हो गया है।बातचीत में BHU के डॉ. शेत कच्छप ने बताया कि मऊ जिले के रहने वाले दम्पति अपने 10 दिन के बच्चे को लेकर BHU आए थे।इस बच्चे को सूजन और सांस लेने में परेशानी थी। बच्चे का जब अल्ट्रासाउंड हुआ तो उसके पेट में भ्रूण का पता चला। उसके बाद CT स्कैन के जरिए इस पर मुहर लगी।तीन दिन ट्रीटमेंट के बाद सोमवार को सर सुंदरलाल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया।इस दौरान निकाले गए भ्रूण अलग अलग अवस्था में पाए गए।डॉ. ग्रीष्मा ने बताया कि ये बीमारी बहुत ही असाधारण है। 5 लाख लोगों में 1 बच्चे में ऐसी समस्या देखी जाती है। बच्चे के पेट मे भ्रूण उसकी मां की प्रेग्नेंसी के दौरान ही आ जाता है जो कि विकसित नहीं होता है।बता दें कि BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल में फ्री में इस बच्चे का ऑपरेशन किया गया है।