बीएचयू छात्र गुमशुदा मामले में बड़ा एक्शन, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा

in #varanasi2 years ago

Big Action in BHU Student Missing Case: बता दें कि 13 फरवरी 2020 को लंका थाने से छात्र गायब हो गया था. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बरगड़ी गांव निवासी शिव कुमार त्रिवेदी बीएचयू विज्ञान संस्थान में बीएससी का छात्र था. मामले में तत्कालीन लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी, दरोगा प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, दरोगा कुंवर सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत मिश्रा, कांस्टेबल ओम कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह व विजय कुमार यादव और होमगार्ड संतोष कुमार का नाम बतौर आरोपी शामिल किए गए हैं.
वाराणसी: बीएचयू छात्र गुमशुदा मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. करीब ढाई साल पहले लंका थाने से बीएचयू छात्र के गायब होने और उसकी मौत का मामले में आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीबीसीआईडी के इंस्पेक्टर श्यामदास वर्मा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

मामले में तत्कालीन लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी, दरोगा प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, दरोगा कुंवर सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत मिश्रा, कांस्टेबल ओम कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह व विजय कुमार यादव और होमगार्ड संतोष कुमार का नाम बतौर आरोपी शामिल किए गए हैं. 13 फरवरी 2020 को लंका थाने से छात्र गायब हो गया था. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के बरगड़ी गांव निवासी शिव कुमार त्रिवेदी बीएचयू विज्ञान संस्थान में बीएससी का छात्र था.15 फरवरी 2020 को हाे गई थी छात्र की मौत
छित्तूपुर में वह किराए पर कमरा लेकर रहता था. 13 फरवरी 2020 की रात बीएचयू स्थित खेल मैदान पर उसके गुमशुम बैठनेे की सूचना पुलिस को दी गई थी. लंका पुलिस उठाकर थाने ले गई. थाने से शिव गायब हो गया. 15 फरवरी को उसकी मौत हो गई थी. शिव कुमार के पिता ने पहले स्थानीय स्तर पर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी. जब न्याय नहीं मिला तो हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद से कोर्ट ने भी कई बार पुलिस अधिकारियों को तलब कर जानकारी मांगी है. शुरुआती जांच में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद बड़ा एक्शन हुआ है.

बीएचयू के पूर्व छात्र अधिवक्ता ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी पत्र याचिका
एसआई प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, एस आई कुंवर सिंह, हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत मिश्रा, कांस्टेबल ओम कुमार सिंह, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार सिंह,कांस्टेबल विजय कुमार यादव और होमगार्ड संतोष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आईपीसी की धारा 166 और 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. बीएचयू के पूर्व छात्र अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने पत्र याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की थी. पत्र याचिका पर संज्ञान लेकर हाईकोर्ट ने जनहित याचिका कायम की है.सीबीसीआईडी मामले की कर रही है जांच
हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीसीआईडी मामले की जांच कर रही है. बीएससी थर्ड ईयर का छात्र शिव कुमार द्विवेदी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जांच के दौरान लापता छात्र का शव रामनगर वाराणसी स्थित तालाब से मिला था. कोर्ट में जांच एजेंसी सीबीसीआईडी ने शव मिलने की बात स्वीकार कर ली है. बीएससी थर्ड ईयर का छात्र शिव कुमार त्रिवेदी मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का रहने वाला था. वह 13-14 फरवरी 2020 की रात लंका थाने से लापता हो गया था.
BHU-News.jpg