शिक्षक की समाज में वहीं भूमिका है जो परिवार में मां की : डॉ अशोक सिंह

in #varanasi2 years ago

IMG-20220729-WA0007.jpg

⚡वाराणसी। आपदा प्रबंधन के दौरान स्काउट गाइड सेवा का कार्य करता है। साथ ही स्काउट गाइड के द्वारा समिति संसाधनों में जीवन जीने की कला भी बताई जाती है। यह बातें गुरुवार को बड़ालालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के शिक्षा संकाय विभाग में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड ट्रेनिंग के चौथे दिन संस्था के प्रबन्धक अशोक कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने बीएड और डीएलएड के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही कि वहीं राष्ट्र सशक्त व सफल होगा जिसकी शिक्षा नीति पारदर्शी होगी। वास्तव में शिक्षक की समाज में वहीं भूमिका है जो परिवार में मां की है। शिक्षक समाज का निर्माता होता है। शिक्षक को अपने दायित्व की गरिमा और गम्भीरता को समझना अतिआवश्यक है।
⚡स्काउट गाइड आबजर्बर वाराणसी मंडल अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि स्काउट गाइड को विभिन्न प्रकार की गांठ, प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक क्रिया कलाप आदि के बारें में ट्रेनिंग के दौरान जिलाधिकारी दी गई। इस अवसर पर सम्बद्धता निर्देशक शैलेश त्रिवेदी बबलू, प्राचार्य डॉ इन्द्रेश सिंह एवं समस्त शिक्षक गढ़ उपस्थित रहे।

Sort:  

हमने कर दिया अब तुम्हारी बारी👍👍👍

Humne advance mein kr di