हक की बात जिलाधिकारी के साथ” कार्यक्रम आयोजित

in #varanasi2 years ago

वाराणसी: आधी आबादी की सुरक्षा व हक को लेकर शासन-प्रशासन संजीदा है। महिलाओं तथा किशोरियों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति 4.0 के तहत महिला कल्याण विभाग की ओर से मेगा इवेंट ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ का आयोजन गुरुवार को विकास भवन सभागार में किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, किशोरियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसका फौरन निदान किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक गोयल ने ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम में पीड़ित महिलाओं के घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, आदि शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित होकर पारस्परिक संवाद किया। इस दौरान आधी आबादी को अपनी बातें खुलकर रखने का मौका मिला। शिकायतों को सुनने के बाद प्रभारी जिलाधिकारी ने समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि संज्ञान में आये सभी प्रकरणों का निस्तारण संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कराना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक गोयल ने कहा कि प्रत्येक दशा में महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। पारिवारिक विवादों को काउंसलिंग के जरिये समाधान कराने की पूरी कोशिश की जाये । इसके लिए उन्होने वन स्टॉप सेंटर को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में वन स्टॉप सेंटर काउंसलिंग कर मामले का निस्तारण करे ।
IMG-20220603-WA0039.jpg