भूगर्भ जल विभाग द्वारा "भूजल जन-जागरूकता एवं जल संचयन" कार्यक्रम का किया आयोजन

in #varanasi2 years ago

IMG-20220525-WA0047.jpgवाराणसी। भूगर्भ जल विभाग द्वारा बुधवार को अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट पहड़िया में भूजल जन-जागरूकता एवं जल संचयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जल संचयन, सम्बर्धन तथा भूगर्भ जल पुनर्भरण हेतु रिचार्ज संरचना पर चर्चा की गयी। जिसमें साथ ही साथ उपस्थित सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली भयावहता के प्रति जागरूक करते हुये
जल की बर्बादी रोकने हेतु जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
उक्त अवसर पर भूगर्भ जल विभाग के राहुल कुमार शर्मा, सहायक अभियन्ता हौसला प्रसाद बिन्द, अवर अभियन्ता व अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी एण्ड मैनेजमेंट की निदेशक, डा० सारिका श्रीवास्तव व ओ0पी0शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे।