कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बच्चों संग किया योगाभ्यास, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ

in #varanasi2 years ago

वाराणसी। 21 जून को मनाए जाने वाले आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य रूप देने के इरादे से जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। योग दिवस से पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों एवं अन्य स्थानों पर आयोजित किये जा रहे हैं। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को वरुणा तट स्थित शास्त्री घाट पर स्कूल के छात्र-छात्राओं और पूरी टीम के साथ योग कर काशी के जन-जन का आवाहन किया कि योगा से अपने को स्वस्थ रखें और स्वच्छता व पर्यावरण का संरक्षण करें।
जनपद में योग के प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण हेतु 21 मई से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2022 तक योग माह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक प्राथमिक विद्यालय भेलखा हरहुआं, प्राथमिक विद्यालय भिटकुरी डालिम्स स्कूल महमूरगंज, दिशा कान्वेन्ट स्कूल महमूरगंज, वनिता पब्लिक स्कूल लहुरावीर, के0वी0एन0 पब्लिक स्कूल कचहरियां राजातालाब, अम्बेडकर हर्ष इण्टर कालेज एवं ड्रीम इण्डिया स्कूल, प्राथमिक विद्यालय हरहुआ तथा संविलियन विद्यालय बड़ागांव में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 1200 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आज मंगलवार को वनिता पब्लिक स्कूल, लहुराबीर के सभी छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षको ने योग किया और बच्चों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। इसमे 85 बच्चों ने प्रतिभाग किया। योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के कुल 1209 विद्यालयो में तीन दिवस में कुल 97549 छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं शिक्षकों को योगा का प्रशिक्षण दिया गया।IMG-20220524-WA0092.jpg