सीडीओ ने किया ‘अभिनव पहल’ के दूसरे चरण का शुभारंभ

in #varanasi2 years ago

वाराणसी: बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य देखभाल तथा रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से लगातार पोषाहार का वितरण किया जा रहा है। इसके और अधिक सुदृढ़करण के लिए जनपद वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक गोयल ने बुधवार को आराजीलाइन विकासखंड के पनिहारा आंगनबाड़ी केंद्र पर अभिनव पहल के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस दौरान सीडीओ ने लाल व पीली श्रेणी के बच्चों को प्रोटीन व मिनरल युक्त पूरक आहार (पोषण शक्ति) का सेवन अपनी मौजूदगी में कराया। केंद्र पर ही छह माह से ऊपर के दो बच्चों का अन्नप्राशन एवं एक गर्भवती की गोदभराई संस्कार किया गया। उन्होने केंद्र पर मौजूद लाभार्थियों को पोषण व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह मौजूद रहे।
सीडीओ ने बताया कि “अभिनव पहल” के पहले चरण की शुरूआत पिछले वर्ष अक्टूबर में की गई थी। पहले चरण में पाये गए बेहतर नतीजे के आधार पर अभियान का दूसरा चरण बुधवार से जिले के सभी विकासखंडों में शुरू हो चुका है। यह अभियान पूरे एक साल तक चलेगा। उन्होने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों को अपने समक्ष इन सूक्ष्म व संपूरक तत्व का सेवन कराएं। किसी भी लाभार्थी को हाथ में न थमाएं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती के पोषण स्तर को मजबूत करना, पोषाहार के अतिरिक्त मल्टी विटामिन, आयरन आदि जरूरी सूक्ष्म व संपूरक पोषक तत्व प्रदान कराना और एक स्वस्थ व सुपोषित समाज का निर्माण करना है।IMG-20220525-WA0051.jpg