24 मई को क्‍यों मनाते हैं वाराणसी शहर का जन्‍मदिन? इतिहास में दर्ज है इस सवाल का जवाब

in #varanashi2 years ago

22_05_2022-varanasi2_22734293.jpg
24 मई 1956 को वाराणसी जिले का आधिकारिक नाम स्‍वीकार किया गया था। वाराणसी शहर का जन्‍मदिन इस लिहाज से मनाने की परंपरा अधिक पुरानी नहीं है। इस बार ज्ञानवापी विवाद को लेकर हर कोई वाराणसी का इतिहास जानना चाहता है
अकसर 'न आदि न अंत' की मान्‍यता वाले शहर काशी के जन्‍मदिन को लेकर लोगों के मन में सवाल भी उठते रहे हैं। मगर 24 मई को मनाए जाने वाले जन्‍मदिन का आधार पौराणिक कतई नहीं है। जी हां, 24 मई को वाराणसी शहर का जन्‍मदिन मनाए जाने की परंपरा अधिक पुरानी नहीं है। गजेटियर में दर्ज वाराणसी शहर का आधिकारिक नाम 24 मई 1956 को स्‍वीकारने की जानकारी सार्वजनिक की गई है।