झांसी रूट पर दौड़ेगी सबसे तेज वंदे भारतः महाप्रबंधक प्रमोद कुमार

in #vande2 years ago

Screenshot_20220912-010440_Gallery.jpg
झांसी। महाप्रबंधक प्रमोद कुमार का कहना है कि वंदे भारत ट्रेन नई गति के साथ झांसी रूट पर दौड़ेगी। हालांकि उन्होंने इसका समय बताने से इंकार कर दिया। महाप्रबंधक के मुताबिक अभी वंदे भारत की रफ़्तार करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे की है लेकिन, झांसी रूट पर इसकी रफ्तार इससे कहीं अधिक तेज होगी। पत्रकारों के साथ बात करते हुए महाप्रबंधक ने मंडल में चल रहीं विभिन्न विकास योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि 411 किमी लंबे झांसी-मानिकपुर रेल खंड के बीच 80 किलोमीटर दोहरीकरण का काम अगले साल तक पूरा हो जाएगा। दिल्ली से बीना के बीच चौथी लाइन बिछ रही है। झांसी-कानपुर रेल खंड में भी काम इस साल तक पूरा हो जाएगा। इन कार्यों के होने से अब स्टेशन में प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने की जरूरत होगी। आने वाले समय में झांसी स्टेशन का 11 प्लेटफार्म तक विस्तार होगा। इसको देखते हुए स्टेशन के री-डेवलमेंट का प्रस्ताव बनाया गया है। करीब पांच सौ करोड़ रुपये इस पर खर्च होंगे। स्टेशन को खूबसूरत बनाने के साथ ही यात्रियों के लिए भी इसे सुविधाजनक बनाया जाएगा। यह काम 48 महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।