नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर बढ़ाया मान

in #value5 months ago

Ajaniya.jpg

  • नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर बढ़ाया मान
  • कक्षा छटवीं व नवमीं के लिए हुई थी प्रवेश परीक्षा

मंडला . जवाहर नवोदय विद्यालय पदमी के लिए कक्षा छठवीं एवं नवमी प्रवेश परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में मंडला जिले के विभिन्न विद्यालयों से नवोदय परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का चयन हुआ है। नवोदय विद्यालय में चयन होने पर शिक्षकों व विद्यार्थियों ने खुशी जताई है।
बताया गया कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले के अंजनिया ग्राम के शीतला विद्या मंदिर, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, शासकीय सीएम राइज विद्यालय के छात्र छात्राओं का नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। जिसमें शीतला विद्या मंदिर की छात्रा कुमारी आन्या हरदहा पिता मनीष हरदहा, अथर्व पटेल पिता मनोरंजन पटेल, लकी बिलखरे पिता पंजू बिलखरे, देवगन मरावी पिता सोनू मरावी का चयन हुआ है।

Lekhni Jhariya.jpg

बता दे कि ग्लोबल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें अंजनिया से कनिष्क झारिया एवं लेखनी झारिया चयनित हुई है। इसके साथ ही सीएम राइज विद्यालय के कक्षा पांचवी का छात्र प्रशांत पटेल पिता रमेश पटेल निवासी ग्राम जगन्नाथर एवं छात्रा मानवी पटेल पिता आशीष पटेल ग्राम झीगरघाट का भी चयन हुआ है।

Kanishka Jharia.jpg

  • संस्था प्रमुख ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना :
    शीतला विद्या मंदिर प्रधानाध्यापक उमाशंकर पटेल, शिक्षक शुभम पटेल, नेहा यादव एवं ग्लोबल पब्लिक स्कूल संस्था प्रमुख मधुसूदन पटेल, शिक्षक दुर्गेश झरिया और सीएम राइज विद्यालय अंजनिया प्राचार्य हेमंत कुमार राणा समेत शिक्षक स्टाफ ने इन सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।