प्रेम प्रसंग के कारण बीवी और साली ने मिलकर रची थी हत्या की साजिश-एसपी संकल्प शर्मा

in #v2 years ago

Screenshot_20220602-145940.jpgएक नज़र-पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने हत्या की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा किया ----

जिले के मदनपुर गोला में 30/31 मई की रात्रि में परिवार के साथ छत पर सो रहे युवक अली मोहमद पुत्र मोहम्मदीन की अज्ञात अभियुक्तों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। जिसके संबन्ध में मृतक अली मोहम्मद की मॉ फातिमा पत्नी मोहम्मदीन की तहरीर के आधार पर थाना मदनपुर में अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही थीं गुरुवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हत्या की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर जिलाजीत के निगरानी में प्रभारी एसओजी व थानाध्यक्ष मदनपुर मय पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनके नाम जिनके प्रियांशु शाही पुत्र अनिल कुमार शाही ग्राम सेमरा बुजुर्ग थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर राहुल साहनी पुत्र सुमंत निषाद ग्राम सेमरा बुजुर्ग थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर नशीबुन पत्नी अली मोहम्मद ग्राम गोला बाजार थाना मदनपुर जनपद देवरिया (मृतक की पत्नी) खुशबुन पुत्री नूर मोहम्मद ग्राम गोला बाजार थाना मदनपुर जनपद देवरिया (मृतक की साली) को सेमरा पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त प्रियांशु शाही के पास से 01 देशी तमंचा 01 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। श्री शर्मा ने बताया कि जब पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई पूॅछ-तॉछ किया तो उनके द्वारा बताया गया कि मृतक की साली खुशबुन से प्रियांशु शाही अन्य हत्या में शामिल अभियुक्त प्रेम करते थे इस दौरान त उसके मित्र राहुल साहनी उपरोक्त की दोस्ती उसकी पत्नी के साथ हो गयी थी, जिस बात की जानकारी नशीबुन के पति अली मोहम्मद को होने पर वह अपनी पत्नी व साली को आये दिन मारता पिटता था तथा अपनी साली के साथ संबंध बनाने का प्रयास करता था। जिससे आहत होकर अभियुक्तों द्वारा अली मोहम्मद को जान से मारने का षड़यत्र बनाया गया। श्री शर्मा ने बताया कि 30/31 मई की रात्रि में जब अली मोहम्मद अपने घर के छत पर सो रहा था तभी अभियुक्त प्रियांशु अपने मित्र राहुल साहनी के साथ उसके घर गया तथा राहुल साहनी उसका बाहर इंतजार कर रहा था तथा अभियुक्त प्रियांशु उसकी पत्नी से जरिए व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बात करके उसके घर के छत पर जाकर बरामदशुदा देशी तमंचे से उसके सिर में गोली मार दिया गया तथा वहां से अपने मित्र राहुल साहनी के साथ भाग गया। शर्मा ने बताया कि चारों अभियुक्त आज देवरिया छोड़कर भागने वाले थे। श्री शर्मा ने बताया कि एसओजी और देवरिया पुलिस की मेहनत रंग लाईं और गुरुवार को चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ आला कत्ल को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-उ0नि0 बी0बी0 राजभर थानाध्यक्ष मदनपुर देवरिया,उ0नि0 अनिल कुमार यादव प्रभार एसओजी उ0नि0 गोपाल प्रसाद एसओजी दउ0नि0 सादिक परवेज एसओजी उ0नि0 अजहर अब्बास ,मु0आ0 योगेन्द्र प्रसाद एसओजी ,मु0आ0 धन्नजय श्रीवास्तव एसओजी

मु0आ0 शशिकान्त राय एसओजी कां0 सुदामा यादव एसओजी कां0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया मेराज अहमद एसओजी कां0 दिव्यशंकर राय एसओजी ,कां0 राहुल सिंह सर्विलांस टीम

विमलेश सिंह सर्विलांस टीम कां0 सुधीर कुमार मिश्र सर्विलांस कां0 रामानन्द यादव थाना मदनपुर,

कां0 सत्यपाल यादव थाना मदनपुर,

कां0 श्रवण कुमार यादव थाना मदनपुर.म0कां0 प्रियंका

म0कां0 गुड़िया शामिल रहे।