जिला जज ने दीप प्रज्वलन कर लोक अदालत का किये उद्घाटन

IMG_20220813_174633.jpg

गोरखपुर। पूरे देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव को एक पर्व के रूप में हर शहर गांव में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा आजादी के 75 साल पूरे होने के 2 दिन पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विविध प्राधिकरण सचिव की देखरेख में जिला जज तेज प्रताप तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन दीप प्रज्वलन न्यू बिल्डिंग के सभाकक्ष में समस्त न्यायालय के न्यायाधीशों अधिवक्ता गणों की मौजूदगी में किया गया। आज न्यायालयों में आए हुए वादकारियों के मोकदमो का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण करने का कार्य किया गया इसमें वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम, सभी दीवानी मामले, श्रम एवं औद्योगिक विवाद, पेंशन मामले, वसूली, सभी राजीनामा योग्य फौजदारी मामले और विवाद के पूर्व प्रकरण निपटाए गये। इस दौरान जिला जज तेज प्रताप तिवारी नयाधिश गिरजेश पांडेय प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय मनोज कुमार गौतम पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना धरणीधरन ओझा सचिव जिला विविध देवेंद्र कुमार एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सहित अन्य न्यायाधीश गण व अधिवक्ता गण मौजूद रहे।