शिक्षकों द्वारा छात्र की पिटाई, फिर हुई तोड़फोड़

IMG_20220825_170735.jpg
राजस्थान में एक दलित छात्र की पिटाई फिर मौत के मामले में अभी मामला ठंडा ही नही हुआ कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में 12वी पढ़ने वाले एक छात्र के बालों को काटने और विरोध करने पर शिक्षकों द्वारा बीच सड़क पर बेहरमी से छात्र की पिटाई का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोंगो में नाराज़गी इस कदर बढ़ी की नाराज छात्र और उनके गार्जियन विद्यालय में पहुंच कर तोड़फोड़ करने के साथ चक्काजाम तंक कर दिए, दोषी शिक्षकों पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर सड़क मार्ग को जाम कर दिया गया जिससे आवागमन प्रभावित रहा

विस्तर पर लेटे इस युवक का कसूर बस इतना था कि इसने विरोध किया,विरोध भी ऐसा की जिसने भी सुना हैरान हुआ,12वी में पढ़ने वाला यह छात्र मिथलेश चौहान है जो अपने गांव के पास में स्थित महर्षि बाल्मीकि इंटरकालेज पिपरैचा के इंटर कालेज का छात्र है,रोज की तरह यह कालेज पढ़ने गया था,लेकिन शिक्षकों की नाराजगी इतनी भारी पड़ी की छात्र के पहले बाल काटे गए फिर बीच सड़क पर लाकर जमकर पिटाई की गई,जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ,वायरल वीडियो में मिथलेश चौहान को पीटा जा रहा है शिक्षकों द्वारा और एक लड़की बचा रही है जो मिथलेश की बहन बतलाई जा रही है,शिक्षकों की पिटाई का छात्र पर इतना असर हुआ कि छात्र की हालत गंभीर हो गई जो बोल पाने में असमर्थ दिखाई दिया,वही पीड़ित छात्र की माँ का रो रो कर बुरा हाल है,ऐसे में सवाल उठता है कि मामूली गलती के इतनी बेहरमी से पिटाई क्या शिक्षक के लिए सही जिन्हें बेहद समझदार समझा और माना जाता है।

वायरल वीडियो की जब पड़ताल शुरू की तो जिसमे छात्र के बाल काटने की बात सही साबित हुई,लेकिन बाल क्यों काटा गया इसकी वजह शिक्षकों ने जानकारी दी कि बाल बड़े होने और छात्राओं को छेड़ने की वजह से यह कदम उठाया गया,जब छात्र मिथलेश चौहान ने इसका विरोध किया तो शिक्षकों ने पिटाई कर दी,पिटाई का वीडियो इतना वायरल हुआ कि आसपास की गांवों और छात्रों के गार्जियन कालेज पहुंच कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कालेज में जमकर तोड़फोड़ की,कालेज के फनीचर से लेकर सीसीटीवी, पंखे,अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचाया गया है,कालेज के हुए नुकसान को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि छात्रों और उनके गार्जियन में कालेज के इस रवैये को लेकर कितनी नाराजगी है,कालेज में हुई तोड़फोड़ को लेकर कालेज के प्रिंसिपल ने कॉलेज से तीन लाख से ऊपर की रकम लूटने का आरोप लगाया है।

बाइट-प्रिंसिपल

विओ-वायरल वीडियो बीते दिन का होने के बावजूद पुलिस समय रहते इस पर कार्यवाही नही की जिस वजह से कालेज में तोड़फोड़ और लोंगो में नाराज़गी बढ़ी,स्थानीय हाटा कोतवाली पुलिस समय रहते स्थिति भाप नही पाई और यह घटना बड़ी हो गई,कालेज की तोड़फोड़ के बाद पुलिस हरकत में आई जिसके बाद कालेज की सुरक्षा में कुछ पुलिस कर्मियों को तैनात कर अपनी कमी छुपाने का प्रयास किया गया,वही इस मामले में कुशीनगर के अपर पुलिस अधीक्षक वायरल वीडियो और घटना के प्रकरण को लेकर वीडियो जारी किए जिसमे तीन लोंगो की गिरफ्तारी की बात कही गई लेकिन पुलिस के हाथ छात्र को पीटने वाले दोषी शिक्षकों तंक नही पहुंच पाए तो आप अनुमान लगा सकते है कि पुलिस कितनी संवेदनशीलता दिखा रही है।