एसएसपी ने अनुचर के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का किया शुरुआत*

IMG-20220812-WA0297.jpg

 गोरखपुर।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अनुचर शिवचंद के आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का शुरुआत किया। हर घर तिरंगा अभियान  राष्ट्रीय ध्वज को ससम्मान राष्ट्रगान के साथ फहराया  तथा पुलिस आवास, पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन एवं जनपद के समस्त थाना/चौकियों, पुलिस भवनो में तिरंगा झण्डा लागकर पुलिस बल व आमजन को तिरंगा झण्डा लगाने हेतु प्रेरित किया।
     इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिवचंद के आवास पर अपने मातहतों के साथ पहुंचकर सम्मान राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर हर घर तिरंगा अभियान का शुरुआत किया  पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया तथा साथ ही कार्यालयों और आवास पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे लगाकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन एवं सभी को शुभकामनाएं दीं और बताया कि अभियान का उद्देश्य आजादी के 75वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आरंभ किया गया  हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है। इस अभियान के माध्यम से आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल करना व देश के लिए प्रेम जागरूक करना है साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को पैदा करना है। जिससे देश का हर देशवासी अपने देश की रक्षा के लिए हमेशा आगे खड़ा रहकर प्रतिभाग कर सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर अपने कार्यालय पहुंचकर समस्त कार्यालयों में निरीक्षण कर देखा कि कार्यालय में किस तरह झंडा फहराया गया कार्यालयों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी आरआई हरिशंकर सिंह मौजूद रहे।