दूध सप्लायर खुद को बताता था IPS, फर्राटेदार अंग्रेजी में करता था बात, टॉप यूनिवर्सिटी से कर चुका BBA-MBA

paulaisa_kai_gairaphata_maen_pharajai_aipaiesa_adhaikaarai-sixteen_nine.jpg

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी एक नामचीन कंपनी में दूध सप्लायर का काम करता है. वह अपनी रौब दिखाने के लिए आईपीएस अफसर की वर्दी पहना करता था. यही नहीं, उसने अपने वॉट्सऐप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर पुलिस की वर्दी में डीपी भी लगा रखी थी.

दरअसल, फर्जी आईपीएस अधिकारी का नाम राकेश त्रिपाठी है. आरोपी काफी पढ़ा-लिखा है. फर्राटेदार अंग्रेजी में बातचीत करता है. आरोपी की प्रारंभिक पढ़ाई एक अच्छे अंग्रेजी कॉन्वेंट स्कूल से हुई थी. फिर इंदौर में जाकर BBA (बीबीए) किया. बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University Noida) से MBA की डिग्री हासिल की.

आरोपी को सिविल सर्वेंट बनने का जुनून था, लेकिन वह नहीं बन पाया. जिसके बाद उसने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनने का फैसला किया. दूध सप्लायर राकेश त्रिपाठी ने इंडियन पुलिस सर्विस की वर्दी में अपनी फोटो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म अपलोड की और लोगों से आईपीएस बनकर बात करने लगा.