संतकबीरनगर में बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार पुल से गिरी नीचे, मां-बेटे समेत तीन की मौत

in #uttarprdesh2 years ago

IMG_20221003_133019.jpgपुलिस ने मां-बेटे समेत तीनों को बाहर निकलवा कर एंबुलेंस से सीएचसी मेंहदावल भेजवाया। जहां देखते ही डॉक्टर आरके वर्मा ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिजनों को सूचना दी गई तो परिजन अस्पताल पहुंच गए। सोमवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।संतकबीरनगर जिले में रविवार की रात पौने नौ बजे नंदौर-बांसी मार्ग पर अनियंत्रित कार झुडिया पुल से नीचे पानी में गिर गई। जिसमें कार सवार मां-बेटे और मासूम बच्चे की मौत हो गई।बेलहर एसओ अमित कुशवाहा ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के तिलौरा गांव निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र पांडेय पुत्र कौशल किशोर पांडेय अपनी 55 वर्षीय मां शीला देवी और चार वर्षीय बेटे रुद्र पांडेय के साथ कार से रविवार को खलीलाबाद क्षेत्र के बड़गों गांव में रिश्तेदारी में गए थे।रात पौने नौ बजे लोग घर लौट रहे थे। अभी बखिरा- बेलहर क्षेत्र की सीमा के नंदौर-बांसी मार्ग पर झुड़िया पुल पर पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर कार पुल से नीचे पानी में गिर गई। घटना की सूचना पर एसओ सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मां-बेटे समेत तीनों को बाहर निकलवा कर एंबुलेंस से सीएचसी मेंहदावल भेजवाया। जहां देखते ही डॉक्टर आरके वर्मा ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिजनों को सूचना दी गई तो परिजन अस्पताल पहुंच गए। सोमवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।