शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह निकली तिरंगा यात्रा

in #uttarprdesh2 years ago

IMG_20220815_174028.jpgशहीदों को नमन किया गया
संतकबीरनगर। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर रविवार को शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के माध्यम से लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की गई। साथ ही शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद से पूर्व चेयरमैन जगत जायसवाल के नेतृत्व में निकाली गई तिरंगा यात्रा बैंक चौराहा, गोलाबाजार, मुखलिसपुर तिराहा, आजाद तिराहा होते हुए मेंहदावल बाईपास तक गई। यहां पर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर अब्दुल्ला खान, शेषनाथ यादव, रविंद्र तिवारी, आदित्य सिंह गौरव, जकाउल्लाह, अंकुर पंडित, रमेश गौड़, गोलू यादव, विकास, राजन जायसवाल, विनोद जायसवाल, बाबू भटनागर, वसीउल्लाह इमरान और गोपी जायसवाल आदि मौजूद थे। इसी तरह से साधन सहकारी समिति के कर्मचारी ने अपने समितियों पर तिरंगा लगाया। साधन सहकारी समिति लिमिटेड रमवापुर पठान के सचिव रितेश श्रीवास्तव ने शहीदों को याद किया। इस अवसर पर शिशिर श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। इसी क्रम में स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में तिरंगे झंडे का वितरण हुआ। यहां पर निदेशक विशाल कुमार सिंह, सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, मनीष कुमार और अनुपम शर्मा आदि मौजूद थे। धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार रामेश्वर प्रसाद मौर्य एवं बिंदु देवी मेमोरियल एकेडमी ठाकुराडाडी के छात्रों तिरंगा यात्रा निकाली, जो धनघटा, प्रसादपुर, मलौली, कटार शुक्ल, मिठना सिठना, कुरमौल तक गई। इस अवसर पर प्रबंधक रविंद्र प्रकाश मौर्य, गौरव कुमार मौर्य, रामकेवल यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, अर्चना आदि मौजूद थीं। इसी तरह सैन्य एकेडमी हैंसर में सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवाओं ने बाइक रैली निकाली। इस मौके पर एकेडमी के प्रबंधक राकेश यादव आदि मौजूद रहे।