माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी गणेश दत्त पर बड़ी कार्रवाई, 14.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क

in #uttarprdesh2 years ago

गाजीपुर में पुलिस एवं राजस्व टीम ने माफिया मुख्तार के सहयोगी गणेश दत्त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की। गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई की गई। माफिया और आईएसआई 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को गाजीपुर में पुलिस एवं राजस्व टीम ने माफिया मुख्तार के सहयोगी गणेश दत्त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की। गैंगस्टर एक्ट के तहत नगर रजदेपुर देहाती में तीन और कपूरपुर मौजा में स्थित एक भू-संपत्ति को जब्त किया गया।मऊ के पूर्व विधायक और आईएसआई 191 गैंग सरगना मुख्तार अंसारी और गैंग के सक्रिय सदस्यों के साथ परिजनों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई करने में जुटी है। गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम बुधवार सुबह 11.30 बजे रौजा स्थित श्रीराम कॉलोनी मुनादी कराकर रजदेपुर देहाती स्थित गणेश दत्त मिश्रा की 153 वर्ग मीटर व 76.2 वर्ग मीटर, कपूररपुर मौजा स्थित 2540 वर्ग मीटर और गणेश के पिता शिवशंकर मिश्रा के नाम से मौजूद 260 वर्ग मीटर भू-सम्पत्ति को कुर्क किया गया। इन सभी भू-संपत्तियों को मुख्तार अंसारी ने संगठित अपराध से अर्जित किए गए धन से गणेश दत्त मिश्रा एवं उसके पिता के नाम से खरीदी थी।IMG_20221012_212155.jpg
कुर्क की इन चारों भू-संपत्तियों का अनुमानित मूल्य 14 करोड़ 20 लाख रुपये है। एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि लगातार तीन महीने से मुख्तार अंसारी गैंग पर शिकंजा कसा जा रहा है। गैंग आईएसआई 191 के सक्रिय सदस्य गणेश दत्त मिश्रा की 14 करोड़ 20 लाख रुपये की चार भू- संपत्तियों को जब्त किया गया है। गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई लगातार होगी

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead