उन्नाव में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, एक सैकड़ा शौचालय का कागजो पर निर्माण, बजट का बंदरबांट

in #uttarpradesh2 years ago

डीएम ने प्रधान व सचिव को थमाया कारण बताओ का नोटिस
उन्नाव: प्रदेश सरकार ने भले ही सभी विभागों को जीरो टोलरेंस पर काम करने की नसीहत दे रखी हो, लेकिन कुछ विभाग ऐसे है। जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला नवाबगंज विकासखंड के अंतर्गत जंसार का है। जहाँ पर जांच में सौ शौचालय बने नहीं मिले।
नवाबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत जंसार के प्रधान पवन शर्मा ने डीएम को दिए गए शिकायतीपत्र में बताया था कि उसके पूर्व के कार्यकाल में कागजों पर शौचालयों का निर्माण कराकर लाखों रुपये हड़प लिए गए। इसमें प्रधान व सचिव का गठजोड़ शामिल था। डीएम ने डीपीआरओ को जांच के आदेश दिए थे। डीपीआरओ निरीशचंद्र साहू के निर्देश पर सहायक जिला पंचायतराज अधिकारी (प्राविधिक) शेष नारायण शर्मा ने 31 मार्च को गांव जाकर जांच पड़ताल की थी। जांच के दौरान एक, एक शौचालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। अभिलेखों का मिलान किया। गहनता से जांच करने के बाद एडीपीआरओ ने जो रिपोर्ट दी उसमें पाया कि कागजों में 100 ऐसे लाभार्थियों के नाम 12 हजार रुपये की धनराशि शौचालय निर्माण के नाम पर दिखाई गई है। असलियत में वह शौचालय मौके पर बने ही नहीं हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम रवींद्र कुमार ने पूर्व प्रधान अनीता त्रिपाठी व सचिव दीपक मिश्रा को दोषी माना और दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी करके एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए हैं। जिला पंचायतराज अधिकारी निरीशचंद्र साहू ने बताया कि शौचालय निर्माण में 12.18 लाख रुपये के सरकारी धन का दुरुपयोग मिला है। इसके लिए पूर्व प्रधान व सचिव को डीएम की ओर से नोटिस जारी की गई है। सात दिन में इसका जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ घोटाले की धनराशि की वसूली की जाएगी।