आठ अक्तूबर 2022 तक यूपी में भारी बारिश के आसार, कई जिलों में येलो अलर्ट

in #uttarpradesh2 years ago

लखनऊ। 06 अक्टूबर 2022।
chandigarh-news-chandigarh-latest-news-chandigarh-weather-news-chandigarh-weather-update-rain_1664135097.jpeg
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि विजयदशमी के दिन बुधवार को हुई भारी बरसात थमने वाली नहीं। यह सिलसिला अभी आठ अक्तूबर तक जारी रह सकता है। नौ अक्तूबर से राहत मिलेगी।
लखनऊ में सुबह से जारी बारिश का दौर रात तक जारी रहा। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में 61.4 डिग्री बरसात रिकॉर्ड हुई है। जून से 30 सितंबर तक की बात करें तो इतनी बारिश एक दिन में कभी नहीं हुई। इस सीजन में मानसूनी बारिश भी 60 मिमी से नीचे ही दर्ज हुई है।
इस दौरान मौसम विभाग ने प्रदेश के अलर्ट जारी किया है। जारी चेतावनी के मुताबिक प्रदेश में कहीं भारी तो कहीं अत्य़धिक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं।
इन जिलों व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है -
बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी. फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज व इन जिलों के आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Sort:  

सर मेने आपकी खबरे लाइक कर दी जी

Sir मेरी खबर पर वोटिंग कर दिया करिए coin मेरे भी बढ़ जाएंगे

सर हमारे द्वारा आपकी यहां तक की सभी खबरें लाइक कर दी गई है