एडीएम की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना की बैठक हुई आयोजित

IMG-20220830-WA0307.jpg

संत कबीर नगर 30 अगस्त 2022 (सूचना विभाग)। अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लंबित 166 आवेदनों के सापेक्ष शत प्रतिशत ऋण वितरित करने तथा डिजिटल ट्रांजैक्शन, क्यूआर कोड आदि के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा लंबित ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष ऋण वितरण के संबंध में बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बड़ौदा यूपी बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक मगहर एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आवेदन पत्रों के निस्तारण में अनावश्यक देरी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर लंबित ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष शत- प्रतिशत की पूर्ति की जाए। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया की प्रथम ऋण क्लोज हुए आवेदकों को री- केवाईसी कराते हुए बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए अपने-अपने निकाय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए लक्ष्यों की पूर्ति कराई जाए।
इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद खलीलाबाद सुरेश कुमार मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरिहरपुर, मेहदावल, बाघ नगर उर्फ बखिरा, परियोजना अधिकारी डूडा सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।