DM की अध्यक्षता में विद्यालयों में 19 मूलभूत सुविधाओं के अन्तर्गत समीक्षा बैठक हुई आयोजित

IMG-20220830-WA0257.jpg
संत कबीर नगर 30 अगस्त 2022(सू0वि0)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों में 19 मूलभूत सुविधाओं के आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्याे की शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, बालक-बालिका पृथक-पृथक शौचालय एवं मूत्रालय, शौचालयों एवं मूत्रालयों मे टाइलीकरण एवं रनिंग वाटर, मल्टीपल हैण्डवाश, रैम्प एवं रेलिंग, विद्यालयों में रंगायी पुताई के शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण का कार्य दिनांक 10 सितम्बर 2022 तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाय। दिव्यांग शौचालय का कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित परिषदीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय। विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर (जहाँ कम रनिंग मीटर की आवश्यकता है) सर्वप्रथम मनरेगा के माध्यम से कराया जाय। विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन हेतु झटपट पोर्टल पर तत्काल रजिस्टेशन की कार्यवाही पूर्ण करा ली जाय।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्य विकास अधिकारी संबंधित अधिकारियो के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक करेंगें एवं रिपोर्ट अवगत करायेंगें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक बुद्धवार को आपस मे विकास खण्ड पर समीक्षा बैठक करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालयों में शौचालय, शौचालय में पानी की व्यवस्था एवं पानी पीने की व्यवस्था पूर्ण कराते हुए रैम्प/रेलिंग जहां भी टूटी-फूटी हो उसको अवश्य पूर्ण करा लें अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला पंचायतराज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज, जिला समन्वयक (निर्माण) ,जिला समन्वय(एम०आई०एस०), समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।