खुद कुर्सी दरी की व्यवस्था कर सोशल आडिट टीम ने किया बैठक

IMG-20220909-WA0216.jpg

सन्त कबीर नगर ( हैसर बाजार ) विकास हैसर बाजार के ग्राम पंचायत मुंडेरा शुक्ल मे सोशल आडिट करने गई सोशल आडिट टीम ने खुद कुर्सी दरी की व्यवस्था कर बैठक सम्पन्न किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल आडिट बैठक के प्रति ग्राम प्रधान की उदासीनता को देखते हुए आडिट की महत्ता मे टीम कोआर्डिनेटर देवेन्द्र त्रिपाठी द्वारा 50 कुर्सी व दरी की ताबड़तोड़ व्यवस्था की गई और दायित्व निर्वहन की कर्त्तव्य परायणता मे पारदर्शिता , सहभागिता एवं जवाबदेही को सुनिश्चित कराया गया । जिससे उपस्थित ग्रामवासियो मे जागरूकता की एक अलग अलख जगी । कितने ग्रामीण सोशल आडिट के उद्देश्य को सुनकर आश्चर्य चकित जो हुए सो हुए उन्हे इस बात की अनुभूति भी हुई कि लाभकारी विकासशील योजनाओ के क्रियान्वयन मे उनकी भी भूमिका मायने रखती है ।
ग्राम वासियो द्वारा सोशल आडिट की महत्ता महत्वपूर्ण योगदान देने के साथ हुए कार्यो के सत्यापन मे जवाबदेही तय की गई । दौरान टीम द्वारा एमआईएस रिपोर्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2021_ 2022 मे हुए 35 लाख राशि के साथ 11 कार्यों मे 5 इण्टरलॉकिंग 3 पशुशेड व 3 कच्चे काम एवं 90 पीएम आवासो का बिंदुवार ग्रामीणो को बताया गया । जिसमे पशुशेड लाभार्थी कमलेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि तीन नाद के पशुशेड लाभ महज 5000 ( पांच हजार ) ईट उपलब्ध कराया गया । वही पीएम आवास लाभार्थियो मे सरकारी कर्मचारी एवं विवाहित होकर अपने ससुराल जा चुकी लड़की को आवास का लाभ उठाते हुए पाया गया । इसके अलावा बिना कुछ निर्माण हुए पूर्ण भुगतान मे 10 पीएम आवास तथा पूर्ण भुगतान मे 20 आवासो का निर्माण कार्य नीव / दिवाल तक होना पाया गया । मनरेगा जाबाकार्ड के सत्यापन मे एक ही परिवार ( पति _ पत्नी ) के कई जाबकार्डधारी पाये गये । नियमानुसार 60/40 के रेसियो नियमावली का अवमानना पाया गया ।
सोशल आडिट के शासनादेश के मुताबिक उपस्थित होकर टीए , सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान द्वारा न कोई सहयोग किया गया और न ही पर्याप्त समय मे कोई अभिलेख उपलब्ध कराया गया ।
इस अवसर पर सोशल आडिट टीम सदस्य ब्रह्मदेव , बड़े लाल , रामाघाटी , मंजू व सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।