प्रयागराज से आनंद विहार के लिए चलेगी समर स्पेशल

in #uttarpradesh2 years ago

IMG_20220528_212305.jpg

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 01907 प्रयागराज जंक्शन से शुक्रवार तीन की रात 9.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसका फतेहपुर, कानपुर एवं अलीगढ़ में ठहराव रहेगा।

दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज से आनंद विहार के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। समर स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रयागराज से तीन जून और आनंद विहार से चार जून को होगा।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 01907 प्रयागराज जंक्शन से शुक्रवार तीन की रात 9.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसका फतेहपुर, कानपुर एवं अलीगढ़ में ठहराव रहेगा।

सुबह 8.05 बजे ट्रेन आनंद विहार पहुंच जाएगी। वापसी में आनंद विहार से गाड़ी संख्या 01908 आनंद विहार से शनिवार चार जून की सुबह 11.50 बजे चलकर रात 10.45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंच जाएगी। 16 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के छह, एसी थ्री के चार, एसी टू कम एसी थ्री और एसी फर्स्ट का एक-एक, सामान्य श्रेणी और एसएलआर श्रेणी के दो-दो कोच रहेंगे।