पेंसिल और रबर महंगी होने पर बच्ची ने लिखा पीएम को पत्र

in #uttarpradesh2 years ago (edited)

NEWS DESK: WORTHEUM, PUBLISHED BY: HEENA MANSURI, 2ND AUG 2022, 11:09 AM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रहने वाली 5 साल की कृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में कृति ने मंहगाई को लेकर अपनी कहानी सुनाई है. कृति का कहना है की, रबर पेंसिल मैगी सब के महंगे हो गए है और स्कूल में पेंसिल चोरी हो जाती है जिसके बाद वो मम्मी को नई पेंसिल का कहती है तो मम्मी उसे डांटती है. कृति कहती हैं कि, मम्मी कहती है पेंसिल महंगी हो गई है तो रोज रोज नई पेंसिल नहीं ला सकते.

आपको बता दें कि, कृति महज 5 साल की है और वो पहली कक्षा में अभ्यास करती है. वहीं उसके पिता पेशे से वकील है. कृति के पिता का कहना हैं कि कृति ने यह पत्र खुद लिखा हैं.