विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त

IMG-20220907-WA0072.jpgगाजीपुर। परिचालन की सुगमता एवं मूलभूत ढांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के दम अंतर्गत गाजीपुर सिटी-यूसुफपुर कार्य योजना के प्रथम चरण में गाजीपुर सिटी- फतेहपुर अटवां हाल्ट (कट कनेक्शन ) तक रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत मुहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल ने बुधवार 7 सितम्बर को इस विद्युतीकरण सहित नवनिर्मित दोहरी लाइन का निरीक्षण किया। इसपर रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण राजीव कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय, चीफ कम्युनिकेशन इंजीनियर बी.के.राय, मुख्य इंजीनियर/निर्माण अशुतोष मिश्रा, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण बीके यादव, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण नीलाभ महेश, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण गौरव गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण आईसी सुभाष, उप मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आरएन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय समेत मुख्यालय गोरखपुर,वाराणसी मंडल व निर्माण संगठन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रेल संरक्षा आयुक्त मुहम्मद लतीफ खान ने सबसे पहले अपनी स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर डाउन साइड में संस्थापित नए उपकरणों का गहन निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोहरीकरण के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलॉकिंग, स्टेशन वर्किंग रूल, स्टेशनपैनल, प्लेटफार्म, पॉइंट क्रासिंग, सिगनल, बर्थिंग ट्रैक, ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल ओवर लैप, फाउलिंग मार्क, सैंड हम्प, यार्ड के समपार फाटक 25 बी आदि की संरक्षा परखी।
तदुपरांत रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से गाजीपुर सिटी-युसूफपुर रेल खण्ड मध्य किमी संख्या 126/5-6 पर स्थित समपार फाटक संख्या 29 का संरक्षा निरीक्षण किया और गेटमैन से विधुतीकृत सह दोहरीकृत रेल खण्ड में अपनाये जाने वाले संरक्षा ज्ञान को परखा। इसी क्रम में किमी संख्या 124/2 से 124/6 तक कर्वेचर सं 25 के इंडेन्ट पर रेल अभिकेन्द्रीय त्वरण और ओवर हेड ट्रैक्शन का मापन करते हुए किमी संख्या 124/3-4 पर माईनर ब्रिज संख्या 67 पर दोहरीकृत लाइन हेतु निर्मित ब्रिज की जांच की तथा इसके बाद वे किमी संख्या 123/7-8 पर कट कनेक्शन लोकेशन पर पहुंचे और दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मानकों के अनुसार ब्लाक खण्ड का निरीक्षण किया।
अपने निरीक्षण के दौरान सीआरएस ने गाजीपुर सिटी- फतेहपुर अटवां हाल्ट (कट कनेक्शन तक) ब्लॉक खण्ड पर लाइन फिटिंग्स पर ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की ऊंचाई, मानक के अनुरूप क्रॉसओवर लाइन विद्युत कर्षण लाइन फिटिंग्स, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की नई लाइन से मानक ऊंचाई, कर्वेचर एवं पुल-पुलियाओं का संरक्षा निरीक्षण किया एवं दोहरीकरण के अनुरूप समपार फाटकों बूम लॉक व हाइट गेजों के संस्थापन सुनिश्चित किया। निरीक्षण के अंत में रेल संरक्षा आयुक्त ने सीआरएस स्पेशल ट्रेन से फतेहपुर अटवां हाल्ट के निकट कट कनेक्शन से गाजीपुर सिटी तक नई लाइन पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रॉयल पूरा किया। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी है।

Sort:  

Good