भैंस चराते समय नाला में डूबकर अधेड़ की मौत

IMG_20221016_225750.jpgगाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गदाईपुर गांव के समीप स्थित नाला में डूबकर भैंस चराते समय एक अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गहमर थाना क्षेत्र के शेरपुर गदाईपुर गांव निवासी सुदामा यादव का 50 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव 16 अक्टूबर रविवार की शाम करीब 4:00 बजे मां कामाख्या धाम मंदिर के पीछे हुलास ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप बह रहे नाला के पास भैंस चरा रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश वह नाला में गिर पड़ा। उसे से बचाने के लिए आस-पास मौजूद ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वह पानी में डूब गया था। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे पानी से निकाला और भदौरा सीएचसी ले आए। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी वहू पहुंच गए। इधर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी उर्मिला सहित परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। मौजूद लोग उन्हें बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने में जुटे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की तीन पुत्रिया एवं एक पुत्र है, जिनमें दो लड़कियों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी पुत्री ज्योति और पुत्र छोटू यादव अभी अविवाहित हैं। इस संबंध में कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भतीजा मिंटू की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।