ड्राइवर की झपकी ने खतरे में डाला पूरा परिवार,रोड एक्सीडेंट में 1 कई मौत

in #uttarpardesh2 years ago

n4013781861657002710584a4b6dd7824779411bc0f42f6a4a20da0c4f2cca5e9f3f305845826652aee75c8.jpg
उत्तर प्रदेश के बांदा में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहा परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसा झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर गडरा नाले के पास हुआ. इस दुर्घटना में 1 की मौत हो गई. वहीं, बच्चे समेत 6 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं.
सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि रास्ते में ड्राइवर झपकियां लेने लगा, जिस कारण वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क पर पलट गई. गनीमत ये रही कि सामने से कोई गाड़ी या राहगीर नहीं आ रहा था, वरना ज्यादा बड़ा हादसा हो सकता था.

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर के मुताबिक, 6 लोगों में से 2 की हालत गंभीर है. सभी का इलाज जारी है,

घायल राजेन्द्र तिवारी ने बताया, ''हम अपने चाचा की अस्थियां प्रयागराज से विसर्जित करके वापस अजनर गांव लौट रहे थे. अचानक अतर्रा के पास गाड़ी पलट गई. इस दुर्घटना में बच्चे समेत कुल 6 लोग घायल हो गए. और एक की मौत हो गई है.''

डिप्टी एसपी गोपेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि यह घटना सोमवार डेढ़ बजे की है. गाड़ी प्रयागराज से आ रही थी. ड्राइवर को नींद आ रही थी, जिस कारण वह बार-बार झपकी ले रहा था. इसी कारण गाड़ी गड्ढे में गिर गई. गाड़ी में कुल 7 व्यक्ति सवार थे.